माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,आईपीएल सट्टेबाजों पर कसा शिकंजा,दो आरोपी गिरफ्तार।
ऑनलाइन सट्टा खेलाते पकड़े गए आरोपी,मोबाइल,कैलकुलेटर,रजिस्टर और नकदी सहित 35 हजार की सामग्री जब्त।
कटनी। थाना माधवनगर पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टेबाजों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर रेड कार्यवाही करते हुए,दो आरोपियों को ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से दो टच मोबाइल,दो कीपैड मोबाइल,एक कैलकुलेटर,एक रजिस्टर,एक डाट पेन और 1100 रूपये नगद सहित,कुल 35,000 रूपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई है।इस सफलता का श्रेय पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉकटर संतोष डेहरिया,एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन,तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कार्यरत टीम को जाता है।जब पूरा देश आईपीएल क्रिकेट मैच के रोमांच में व्यस्त था,तब कुछ सटोरिये इस मौके का फायदा उठाकर अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे।माधवनगर पुलिस ने उत्कृष्ट स्कूल के सामने मैदान में रेड कर,एल आई जी 32 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हितेश जगवानी उम्र 37 वर्ष को,ऑनलाइन सट्टा खेलाते हुए पकड़ा।पुलिस ने उसके पास से 23,000 रूपये कीमती मोबाइल बरामद किया,और धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की।दूसरी कार्यवाही में बंगला लाइन निवासी,आशीष उर्फ पांडू उम्र 39 वर्ष को,ऑनलाइन सट्टा खेलाते हुए गिरफ्तार किया गया।उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल,दो कीपैड मोबाइल,एक कैलकुलेटर,एक रजिस्टर,एक डाट पेन,और 1100 रूपये,नगद सहित कुल 10,200 रूपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई।पूछताछ में उसने बताया कि वह पिंका उर्फ रवि आडवानी के लिए क्रिकेट सट्टा का काम करता है।इस पर पुलिस ने धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में,उप निरीक्षक दीपू सिंह कुशवाह,सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती सिंह,प्रधान आरक्षक अजीत सिंह,आरक्षक राघवेन्द्र सिंह,रविन्द्र दुबे,शिव पटैल एवं राजेन्द्र उइके की सराहनीय भूमिका रही।